IPL 2021 MI vs PBKS Match Highlights:Punjab Kings beat Mumbai Indians by 9 wickets | वनइंडिया हिंदी

2021-04-23 2



Punjab Kings rode on brilliant fifty from captain KL Rahul to gun down 132-run target vs defending champions Mumbai Indians and end their three-match losing streak in the IPL 2021. After winning the toss and opting to field first, Punjab did nothing wrong in the match as Mumbai lost their second consecutive match on the trot.


इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 17 वें मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्सने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने शानदार कप्तानी पारी खेली, गेल ने भी राहुल का भरपूर साथ दिया और टीम को लगातार तीन हार के बाद जीत दिलाई।


#IPL2021 #MIvsPBKS #MatchHighlights